कैथल की ओर से सरकारी वुशु सेंटर इंडोर स्टेडियम कैथल के वुशु नर्सरी खिलाड़ी योगेश कल्याण आरकेएसडी कालेज ने ताओलू के तीन इवेंट्स में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए। मोनिका आरकेएसडी कालेज ने दो इवेंट्स में 2 स्वर्ण पदक, राजपति आरकेएसडी कालेज ने तीन स्वर्ण पदक, नवीन कुमार सनराइज वूशु खेल नर्सरी ने दो रजत पदक प्राप्त किए। टीम में शामिल काजल इंदिरा गांधी कालेज, विशाल आरकेएसडी कालेज, पवनप्रीत कौर आरकेएसडी कालेज, सूरज गुहला, स्नेहा सैनी राजकीय कालेज, निम्मो देवी और सब्बो देवी गुहला ने भी सांशु इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम का कैथल पहुंचने पर संघ के प्रधान प्रयाग राज बालू, सनराइज स्कूल के निदेशक खुशीराम दलाल ने सभी खिलाड़ियों और वुशु कोच रीता रानी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। कैथल के वुशु खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में 10 पदक प्राप्त किए हैं। जिला वूशु संघ के सचिव दीपक लोट ने बताया कि हरियाणा राज्य सीनियर महिला व पुरुष वुशु प्रतियोगिता का आयोजन 30 अप्रैल से 1 मई को समालखा के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में हुआ। कैथल की ओर से 11 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया और 8 स्वर्ण व 2 रजत पदक प्राप्त किए। राज्य स्तरीय सीनियर वुशु में कैथल ने जीते 10 पदक