जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला को आज उनके कार्यालय में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला इकाई, हसला जिला पंचकूला व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षा विभाग के ऑनलाइन डायरी लिखने के आदेश के विरोध में रोष प्रकट किया गया। इस दौरान अध्यापकों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग हरियाणा व मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा और यह मांग की कि ऑनलाइन डायरी लिखने के आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला महासचिव राजेश भंवरा ने बताया कि MIS पर ऑनलाइन डायरी लिख पाना तर्कसंगत नहीं है क्योंकि कई प्राथमिक अध्यापक एक समय में चार-चार कक्षाएं पढ़ा रहे हैं और बहुत-सी जगहों पर नेटवर्क की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

इन्हीं कारणों को आधार बनाते हुए सभी संगठनों ने इस आदेश का विरोध किया है। अपने संबोधन में जयपाल दहिया, जितेंद्र कुंडू, विजेंद्र धारीवाल, भूप सिंह वर्मा, विकास यादव ने शिक्षा विभाग से पुरानी ऑफलाइन डायरी व्यवस्था को ही बनाए रखने की मांग की। उनका कहना है कि ऑनलाइन डायरी लिखने से शिक्षकों का काफी समय व्यर्थ जाएगा, जबकि यही समय बच्चों की पढ़ाई में लगाया जाए तो उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा विभाग ने यह आदेश वापिस नहीं लिए तो शिक्षक संगठन मजबूरन बड़ी रणनीति अपनाएंगे।
आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित हुए और अपना रोष दर्ज कराया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकूला के प्रधान जयपाल दहिया, संघ के पूर्व राज्य महासचिव सुरेश लितानी, पूर्व राज्य कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुंडू, हसला के जिला प्रधान विकास यादव, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान भूप सिंह वर्मा, पूर्व हसला प्रधान सुनील वर्मा, विजेंद्र धारीवाल, प्राध्यापक सुरेंद्र हुड्डा, पंकज वालिया, बाबू राम, हरेंद्र मालिक, राजेंद्र पाल, जगपाल शर्मा, राजेश रोहिल्ला, राजेश लोहान, नरेश चौधरी, बलदेव शर्मा मांधना, हरि पाल, रमेश, रेणु कौशिक, पुष्पा कोशिक, सुखविंदर कौर, राम वर्मा, मुकेश, परवीन विरोधिया, मोहन शर्मा, धर्म पाल, देश राज, निर्मल, कमल किशोर, दिनेश शास्त्री, संदीप परमार सहित अनेक शिक्षक और प्राध्यापक मौजूद रहे।