रोहतक शहर के फरमाणा गांव में गुरुवार रात को बदमाशों ने गोलियां चला दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। मामले में दुकानदार ने दौड़ कर जान बचाई। गावं वालों ने बताया कि एक लड़के के साथ कुछ बदमाश झगड़ा कर रहे थे। दुकानदार ने रोका तो बदमाशों ने दुकानदार को ही धमकी दे दी।
बीती रात लगभग 9 बजे दुकानदार के पास बदमाश पहुंचे। यहां पर उन्होंने गोली चला दी, लेकिन गोली उसे लगी नहीं। दुकानदार वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी बदमाश गांव के ही रहने वाले हैं। वह गोली चलाने के बाद गांव में ही घुस गए।
ग्रामीणों ने कहा पुलिस बदमाशों को पकड़ने की बजाय शिकायत लेने में व्यस्त रही। जबकि बदमाश सरेआम गोली चलाकर अपने घरों को चले गए। पुलिस चाहती तो गांव से बदमाशों को पकड़ कर जेल में दाल सकती थी। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की धरपकड़ने के लिए टीमें जुट चुकी हैं। पुलिस के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों को धरपकड़ने के लिए टीमें जुट चुकी हैं। दोषी जल्द ही गिरफ्त में होंगे अथवा किसी को भी भयभीत होनी की कोई ज़रूरत नहीं है।