अब हवन और कथा के जरिये होगी कोरोना महामारी से लड़ाई – योगी मां चिंतिनगिरी
Share
1 Min Read
SHARE
चण्डीगढ़, 26 जूलाई 2021 ( आईएच खान ) कोरोना महामारी के खात्मे के लिए जहां सरकार पूरी कोशिश करते हुए हर कदम उठा रही हैं। वहीं अब कईं संगठन और संस्थाएं भी अपने स्तर पर कोरोना के खात्मे में जुट गई हैं। इसी कड़ी में युग परिवर्तन एक कदम संस्था ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। इसी बात को लेकर संस्था की एक मीटिंग संस्थापक योगी मां चिंतिनगिरी की अध्यक्षता में हुई।
मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की कोरोना के खात्मे के लिया संस्था की ओर से ट्राइसिटी के हर कस्बे और मोहल्ले में श्री कृष्ण कथा के साथ हवन किया जाएगा, जिससे समाज और वातावरण दोनों को शुद्ध करने का काम किया जाएगा।मीटिंग में ये फैसला लिया गया की हर शनिवार को कथा और हवन किया जाएगा। मीटिंग में कोषाधायेक्ष अनिल कुमार, मीडिया सलाहकार शिव सारसा के अलावा रविंद्र गुरुजी, चंद्र शेखर मित्तल और हिमांशु बंसल मौजूद थे।