इस बारे में पहले भी कई बार बच्चों के अभिभावकों ने डीसीडब्ल्यूओ से शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आज 3 बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं, बाल भवन कैथल में बच्चों से मारपीट के मामले पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने संज्ञान लिया है। डीसी कैथल जगदीश शर्मा को पूरे मामले की जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डे केयर सेंटर में बच्चों से मारपीट करने वाले स्टाफ को बर्खास्त करने व एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश में बच्चों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तहत संचालित है कैथल डे केयर सेंटर और उपायुक्त इसके चेयरमैन हैं। बच्चाी की मां की दी शिकायत के अनुसार उसकी ढाई साल की बच्ची बाल भवन के क्रेच में जाती है। वहां नियुक्त टीचर कविता सभी बच्चों के साथ जानवरों जैसा सलूक करती है। यह टीचर बात-बात पर बच्चों को पीटती है, फर्श पर पटक कर मारती है और उनके गाल व कान खींचती देती है। एक बच्चे की मां ने रोते हुए बताया कि उनकी बच्ची डरी-सहमी सी आती है। जब भी वे उसे बाल भवन छोड़ने जाते हैं तो टीचर को देखकर उससे लिपट जाती है और बाल भवन में जाने से मना करती है। बाल भवन में एक टीचर द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में टीचर कविता छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। वीडियो आने के बाद एक बच्चे की मां ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी है। उपायुक्त जगदीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं मामले की जांच करवाउंगा और आरोपी पाए जाने पर अध्यापिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।