चंडीगढ़। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार एमएसपी पर खरीद नहीं करना चाहती। इसलिए ही खरीद की तारीख पर तारीख दे रही है। किसानों की फसलें पककर तैयार हैं और मंडियां अटी पड़ी हैं, लेकिन सरकार के पास खरीद की कोई योजना नहीं है। चौटाला ने झज्जर में कृषि के तीन कानूनों के खिलाफ सरकार का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करने की निंदा की है। चौटाला ने कहा कि धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू हो जानी चाहिए थी। ऐसे में किसान धान की फसल को व्यापारियों को औने-पौने दामों में बेचने पर मजबूर हो जाएंगे और फिर किसान की वहीं धान की फसल व्यापारी सरकार से मिलीभगत कर एमएसपी पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाएंगे। इससे फिर से एक बहुत बड़े धान घोटाले को अंजाम दिया जाएगा।