साल 2012 में मिस इंडिया में हिस्सा लेने के बाद ही उन्हें पंजाबी फिल्म ऑफर होने लगी।
मिस इंडिया के बाद मिलें फिल्मों के ऑफर
जब मैंने 2012 में फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लिया तो मेरा सिलेक्शन हो गया। इसके बाद में जब मैं वापिस आई तो दोबारा एयर लाइन्स में काम करने का मन नहीं था। बस फिर मैंने मॉडलिंग की तरफ ही रुख कर लिया और उसी के बाद मुझे पंजाबी फिल्मों के भी ऑफर आने लगे।
घूमना-फिरना और शॉपिंग है पसंद:
मुझे घूमना-फिरना, शॉपिंग करना, बातें करना, फुरसत के पल अपने दोस्त और फैमिली के साथ बिताना पसंद है। मेरी लाइफ में जब भी ये पल आते हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है।