नई दिल्ली | हरियाणाके सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को नेशनल यूथ फेस्टिवल को लेकर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार में खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने की। दरअसल रोहतक में आगामी 12 से 16 जनवरी तक 21वां नेशनल यूथ फेस्टीवल होना है। यह बैठक इस फेस्टीवल की तैयारी का हिस्सा थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन के जरिए देश के युवाओं को हरियाणा और भारत की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक यह युवाओं का महाकुंभ होगा और इसमें देशभर से करीब 6 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।