बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. यह नदी अपने पूरे उफान पर है. इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई. बस में दो दर्जन से ज्यादा यात्री मौजूद थे. नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई. पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. फिलहाल जेसीबी मशीन के सहारे पुल के ऊपर से सवारियों को निकाला जा रहा है.
मॉनसून के चलते देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है. कई राज्यों में बारिश ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की कई है. बिजनौर में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. गंगा का जल स्तर बढ़ने से लोगों के घर डूब गए हैं. बिजनौर में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते ऊपर से आने वाले पानी के कारण गंगा और सहायक नदियां सभी उफान पर हैं जिसके चलते गंगा और नदी किनारे बसे गांव में अभी भी बाढ़ का पानी भरा है जिस कारण लोगों को आवागमन सहित कई अन्य परेशानियां हो रही है जबकि उनके खेत खलियान सभी पानी में डूब गए हैं. कई गांवों में जलभराव से लोगों के सामने भारी समस्या उत्पन्न हो रही है. आवागमन के लिए किसी तरह नांव का सहारा लिया जा रहा है. पशुधन का काफी नुकसान हुआ है. अपने मवेशियों को खिलाने के लिए चारे की कमी हो गई है.