केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को ओडिशा के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे। अमित शाह ने नवीन पटनायक और ओडिशा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और जमकर तारीफ की। वहीं नवीन पटनायक ने भी केंद्र सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
राजधानी भुवनेश्वर में कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2015-2019 के बीच देश में नक्सलवाद की घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही एनकाउंटर की घटनाओं में भी 32 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। अमित शाह ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की मौत के मामलों में भी 56 प्रतिशत की कमी आई है।
इस कार्यक्रम में जिस तरह से नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह ने एक दूसरे की तारीफ की, उसे लेकर चर्चा है कि ओडिशा में भाजपा-बीजद साथी हैं या पक्ष विपक्ष? गौरतलब है कि संसद में पेश हुए दिल्ली सेवा विधेयक पर भी नवीन पटनायक की पार्टी केंद्र सरकार के साथ है। लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा है कि बीजद एनडीए का समर्थन कर सकती है।