भिवानी, 25 जनवरी। 23 व 24 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आबकारी एवं कराधान विभाग के कर्मचारी भी शामिल होंगे। मंगलवार को बैठक कर हड़ताल में शामिल होने का फैसला लिया गया। बैठक में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता जयवीर नाफरिया व प्रदेश संगठनकत्र्ता ओमप्रकाश भुक्कल का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया गया तथा सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का आश्वासन दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता जयवीर नाफरिया ने कहा कि देश व प्रदेश के कर्मचारी सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये से काफी खफा हैं, जिसके कारण 23-24 फरवरी को एकमत होकर हड़ताल में शामिल होंगे।
नाफरिया ने मुख्य मांगों के बारे में बताया कि निजीकरण पर रोक लगे, ठेका प्रथा बंद हो, खाली पदों पर नियमित भर्ती हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, पुरानी पैंशन नीति बहाल हो, पुरानी एक्सग्रेसिया स्कीम लागू हो, संघर्ष के बल पर प्राप्त श्रम कानूनों में कटौती न हो, समान काम-समान वेतन, पंजाब के समान वेतन लागू हो, आबकारी एवं कराधान समेत सभी विभागों के कर्मचारियों को टाइप टैस्ट में छूट हो आदि मांगों को लेकर प्रदेश का कर्मचारी हड़ताल पर जाएगा।
बैठक में प्रदेश संगठन सचिव व आबकारी यूनियन के जिला प्रधान ओमप्रकाश भुक्कत, चेयरमैन उमेद शर्मा, कैशियर पवन यादव, अजय शर्मा, ललित कुमार, सज्जन शर्मा, भागीरथ, अनिल, सुरेश, गजेसिंह, हरीश, चिन्टू, सुशील, प्रवीण, कुलदीप सैनी, रजनीश, पंकज, विनोद चौहान, नंदलाल शामिल रहे।