विश्व कप 2023 में भारत-पाक के मैच को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस मैच की तारीखों में बदलाव हुआ है। पहले ये मैच 15 अक्टूबर को होना था लेकिन नवरात्रि की वजह से ये मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। PCB ने इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई की बात से सहमति जता दी है।
पाकिस्तान टीम हैदराबाद में 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले कुल 3 दिन का समय मिलेगा जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत-पाक की मैच की तारीखों में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन नवरात्रि का पहला दिन है और गुजरात में रातभर गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि मनाई जाती है, ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के जरिए मिली है।आईसीसी इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक बयान और शेड्यूल जारी कर सकता है।
सूत्रों की अनुसार आईसीसी और बीसीसीआई ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के अलावा दो मैचों के बदलाव के लिए पीसीबी से बातचीत की थी। पाकिस्तान के कुल 2 मैच की तारीख में बदला हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान12 अक्टूबर की जगह अब मैच 10 अक्टूबर को मैच खेलेगा।