चीन की राजधानी बीजिंग और उसके आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा से बाढ़ की स्थिति उत्पन गई है। बाढ़ से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है और 27 लोग लापता हैं। शनिवार से सोमवार तक 260 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण राजधानी में रेलवे स्टेशनों को बंद करना पड़ा और 400 से ज्यादा उड़ानें रद कर दी गई हैं।
वहीं, मेट्रो लाइन को मंगलवार से निलंबित कर दिया गया है। सोमवार रात से 100 से अधिक सड़कों पर यातायात बंद है। बाढ़ में फंसे 52 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बीजिंग के लिए इस वर्ष वर्षा का स्तर असामान्य है। 2012 के बाद से सबसे ज्यादा वर्षा इस वर्ष जुलाई में रिकार्ड किया गया है। शहर में बचाव कार्य के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है।
बीजिंग नगर बाढ़ नियंत्रण कार्यालय का कहना है की बीजिंग में औसत वर्षा 21 जुलाई 2012 के रिकार्ड स्तर को छू गया। फांगशान व मेंटौगौ जिलों में औसत वर्षा 400 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो 21 जुलाई 2012 में हुई वर्षा से अधिक है। हमारी टीम स्तिथि को समान करने में जुटी हुई है और जल्द ही सब नियंत्रण में होगा।