अमेरिका में स्तिथ दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविवार को विमान दुर्घटना हो गयी। जानकारी के अनुसार दक्षिणी कैलिफोर्निया हवाईअड्डे पर सिंगल इंजन वाला विमान हैंगर (विमानशाला) से टकरा गया। हैंगर से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में आग लगने के बाद एक पायलट और दो यात्रियों की जान चली गई।
फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने बताया की बीचक्राफ्ट पी35 में तीन लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि अपलैंड के हवाई अड्डे पर सुबह करीब 6.30 बजे टेक ऑफ के दौरान विमान हादसा हुआ।
अपलैंड पुलिस ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और ये हादसा लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 40 मील (65 किलोमीटर) पूर्व में हुआ है।
हैंगर को भी भारी नुकसान हुआ है तथा दुर्घटना की जांच एफएए अथवा राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी और रिपोर्ट आने पर सूचित कर दिए जायेगा।