कल देर रात 12:05 मिनट पर रोहतक से पहुंचे बम निरोधक जत्थे व डॉग स्क्वाॅड टीम ने ट्रेन की जांच की। दिल्ली से रात 9.01 बजे राजधानी एक्सप्रेस चली थी और सोनीपत स्टेशन पर 9.35 बजे रोकी गई। इसके बाद लगभग 2 बजे ट्रेन को आगे प्रस्थान करने दिया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात को 8:40 बजे चलने वाली जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात 9:01 बजे नई दिल्ली से जम्मूतवी के लिए चली थी। इसी दौरान रेलवे हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में किसी व्यक्ति का फोन आया और उसने ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में बम है, जिसके कारण रेलवे पुलिस फाॅर्स तुरंत हरकत में आ गयी।
जल्दबाज़ी में ट्रेन को रात 9:35 बजे सोनीपत स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर थामने के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने जांच अभियान शुरू कर दिया । एसीपी नरसिंह, जीआरपी प्रभारी महाबीर सिंह, शहर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, व आरपीएफ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ समय पर पहुंचे। रोहतक से बम निरोधक जत्थे और डॉग स्क्वॉड आने के बाद यात्रियों को बोगी से नीचे उतारकर गहरी जांच की गई।
ट्रेन से नीचे उतरने पर यात्री खौफज़दा नजर आए। ट्रेन को साढ़े चार घंटो तक रोका गया था। पुलिस प्रशासन के अनुसार स्तिथि को नियंत्रण में कर लिया गया था और बम को डिफ्यूज कर दिया गया है और ऐसी स्तिथि के लिए वह पहले से सजग और तैयार हैं।